#ModiTakesCharge: तीन अदाएं, पांच दमदार बातें और भाषण हिट नई दिल्ली. संसदीय दल का नेता चुने के बाद संसद के सेंट्रल हॉल में दिया गया नरेंद्र मोदी का भाषण चर्चा का मुद्दा बन गया। मोदी के भाषण को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। Narendra Modi और Central Hall of Parliament के साथ-साथ ModiTakesCharge ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आ गए। सोशल मीडिया पर मोदी के भाषण की जमकर तारीफ हुई।   मोदी संसद भवन पहुंचे तो प्रवेश से पहले सीढ़‍ियों पर मत्‍था टेका। संसदीय दल को संबोधित करते हुए भाषण के दौरान मोदी दो बार भावुक हुए। एक बार अटल का नाम लेकर और दूसरी बार, आडवाणी से एक 'प्रार्थना' करते हुए। उनकी इन अदाओं को लेकर उनका भाषण और ज्‍यादा चर्चा में आ गया। (देखें तस्वीरें)   मोदी के भाषण के चुनिंदा अंश   मुश्किल से रुके आंसू: मोदी ने आडवाणी के उन शब्‍दों का जिक्र किया, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि नरेंद्र भाई ने कृपा की। भावुक मोदी ने कहा कि आडवाणी ऐसे शब्‍दों का प्रयोग न करें। यह कहने के बाद वह कुछ क्षण के लिए रुक गए। उन्‍होंने पीने के लिए पानी मांगा और सामान्‍य होने के बाद दोबारा से भाषण शुरू किया। उन्‍होंने कहा, ' जैसे भारत मेरी...